आगरा, अक्टूबर 30 -- यूपी के कासगंज में हॉरर किलिंग से सभी दहशत में आ गए हैं। एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एटा के कासगंज में एक 20 वर्षीय युवक को कथित तौर पर अपनी बहन के प्रेमी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 19 वर्षीय जिया अहमद का सालों से अपने पड़ोसी 19 वर्षीय आतीफा के साथ संबंध थे। जिया का शव शनिवार को मोहल्ला झंडा इलाके में नाइयों वाली मस्जिद के पास मिला था। मामले में मिली जानकरी के अनुसार जिया का शव मिलने के एक दिन बाद जिया के पिता, इबरार अहमद ने सहावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आतिफा के परिवार को उनके बेटे से उसके संबंध होने की जानकारी हुई। इसके बाद आतिफा के परिवार ने ...