संवाददाता, जून 9 -- यूपी के संभल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव हैमदपुर में 27 मई को युवती की हत्या शव फंदे पर लटका दिया गया था। सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर बताया कि युवती का शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। लोकलाज के डर से पिता ने बेटे के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया था। मामले में पिता की ओर से बेटी के प्रेमी समेत तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि के लिए फार्मासिस्ट को 50 हजार में सौदा किया था। जांच के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र व आरोपी फार्मासिस्ट समेत पांच लोगों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 27 मई को थाना रजपुरा के गांव हैमदपुर में 19 वर्षीय युवती की हत्या हो गई थी। प...