संवाददाता, जुलाई 26 -- यूपी के बागपत से हॉरर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ जाने पर युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ कर पीटा और युवती की हत्या कर शव दफना दिया। मारपीट से घायल प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये मामला दाहा क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 15 जुलाई को घर से लापता हुई युवती को उसके परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गांव के रहने वाले प्रेमी संग पकड़ लिया। गांव लाकर के दोनों को नलकूप पर बंधक बनाकर पिटाई की गई। इसके बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर शव कब्रिस्तान में दफना दिया गया। जबकि प्रेमी को पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया। उधर, प्रेमी युवक के पिता ने पुलिस के पास पहुंचे और ...