लखनऊ, अप्रैल 19 -- यूपी के लखनऊ में बंथरा इलाके में गुरुवार रात तीन युवकों ने चलती कार में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार पर आरोपितों ने उनका मुंह दुपट्टे से कस दिया। शोर मचाने पर चाकू से गोदा। आरोपित पांच किमी तक चलती कार में उन्हें पीटते रहे। खींचतान में रमदासपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रैम्प से टकराकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। वहीं, उनकी चचेरी बहन चोटिल हो गई। उधर, घटना के बाद तीनों आरोपित कार छोड़कर भाग निकले। आरोपित हल्दी की रस्म में मेंहदी लगवाने के बहाने दोनों बहनों को रमदासपुर ले जा रहे थे। पीड़िता के पति की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास व गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मेंहदी लगवाने...