विशेष संवाददाता, मई 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी बारिश व ओलावृष्टि के मद्देनजर अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं, वहीं तेज गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को निर्देश दिए कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को जागरुक करने के लिए जारी की गाइडलाइन प्रदेश भर में इन दिनों तेज गर्मी और लू (हीट वेव) का भीषण प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राहत...