नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- यूपी के लखनऊ में बंथरा में हरौनी चौकी से चंद कदम दूरी पर पेट्रोल पंप के पीछे छात्रा से गैंगरेप के तीसरे आरोपी 25 हजार के इनामी राजेश उर्फ बाबू से शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बाबू घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। बाबू के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद की है। इसके पूर्व उसके साथी ललित को भी पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारी थी। अबतक तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। फरार दो की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह और पुलिस टीम ने संदिग्ध को देखकर रोकने का प्रयास किया। वह भागा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पै...