लखनऊ, मार्च 2 -- यूपी में हो रहे हादसों पर सीएम योगी सख्त नजर आए। सीएम योगी ने छुट्टी के बावजूद रविवार को अफसरों की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा, प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की भी व्यवस्था करें। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री, शासन स्तर के अधिकारी, सभी मंडलों के मंडलायुक्त, सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौजूद रहे। सड़क दुर्घटनाओं के वार्षिक आंकड़ों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में 46,052 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमे...