हजारीबाग, फरवरी 23 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। बीते बुधवार की देर रात्रि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों का शव शनिवार को सुबह जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा कि पूरे गांव में कोहराम मच गया। देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई । चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया । मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कंडसार गांव में एक साथ तीन शव के पहुंचते ही चीख पुकार से पूरा क्षेत्र में मातम सा छा गया । परिजन के साथ साथ गांव वाले भी रो पड़े। कंडसार गांव में रंजीत यादव और उसके पुत्र अनुराग यादव का शव एक ही घर से जब श्मशान घाट के लिए निकला तो हर कोई ग्रामीण महिला पुरुष की आंखें नम हो गई । वहीं उसी गांव मतिया देवी पति रामखेलावन सिंह का शव भी उसी श्मशान घाट में पहुंचा जहां पंर तीनों का अंतिम...