नई दिल्ली, जुलाई 3 -- यूपी के झांसी और देवरिया में हादसा हो गया। दोनों ही जिलों में नहाने गए छह लोग नदी में डूब गए। इस दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक दोस्त नदी के तेज बहाव में बह गया। जब दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पहली घटना देवरिया जिले की है। पुलिस ने बताया कि गोरखपुर जिले के गगहा विकासखंड के पूरे गांव का निवासी अभय यादव (20) देवरिया जिले के रुद्रपुर विकासखंड के गांव सोनबरसा में अपने ननिहाल आया हुआ था। उसने बताया कि बुधवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ गौरा नदी में नहाने गया और इस दौरान उसके तीन दोस्त गहरे पानी में डूबने लगे। पुलिस ने बताया कि अभय ने नदी में छलांगकर अपने तीनों दोस्तों को सकुशल बचा लिया लेकिन वह खुद डूब गया। पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम अभय की तलाश कर रही है लेकिन ...