हापुड़, अक्टूबर 15 -- यूपी के हापुड़ में बुधवार को हादसा हो गया। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा रोड स्थित सालासर फैक्ट्री में शाम करीब छह बजे के आस पास कैंची गिरने से नीचे काम कर रहे मजदूर उसमें दब गए। आनन फानन में अन्य मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखकर गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। दो मजदूरों का उपचार जारी है। पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सालासर फैक्ट्री में आस पास समेत अन्य दूसरे राज्यों से मजदूर मजदूरी करने आते है। बुधवार शाम फैक्ट्री परिसर में टीन शेड डालने का कार्य चल रहा था। अचानक कैंची नीचे गिर जाने के कारण नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। फैक्ट्री में ...