नई दिल्ली, मार्च 18 -- यूपी में एक अप्रैल से हाईवे पर वाहन दौड़ाना महंगा हो जाएगा। करीब पांच प्रतिशत तक टोल की दरें बढ़ जाएंगी। एनएचएआई हर साल एक अप्रैल को थोक सामग्रियों के दामों में हुई बढ़ोतरी के आधार पर टोल बढ़ाता है। होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर एक अप्रैल की रात 12 बजे से दरों के बढ़ने से कानपुर के सभी टोल प्लाजा पर एक वाहन को पांच से 10 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे। पिछले साल भी एक अप्रैल से टोल दरें निर्धारित हुई थीं लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर इसे स्थगित कर दिया गया था। तीन जून 2024 को दरें बढ़ी थीं। अब एक अप्रैल से टोल दरें बढ़ाई जा रही हैं। तीन से पांच प्रतिशत तक दरें बढ़ेंगी लेकिन अभी तक फाइनल रेट निर्धारित नहीं हुए हैं। अलीगढ़ हाईवे पर शिवराजपुर के नवादा कांठी, कानपुर देहात के बारा, फतेहपुर रोड पर बड़ौरी औ...