नई दिल्ली, मई 29 -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना के लिए जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी गुरुवार की दोपहर तेज आवाज के साथ ढह गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना महमूदाबाद इलाके के चुनका गांव में हुई है। सीतापुर में पानी टंकी गिरने की एक साल में दूसरी घटना है। दो महीने पहले ही गांव को पानी की आपूर्ति शुरू करने वाली इस टंकी का निर्माण 5.31 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोप लगाया कि टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। घटना का ठीकरा महमूदाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक आशा मौर्य ने अफसरों पर फोड़ा है। विधायक ने 'एक्स' पर इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पोस्ट में...