लखनऊ, मार्च 10 -- यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने बूस्टर डोज दी है। इसके लिए कैबिनेट मीटिंग में एक साथ तीन जिलों को लेकर तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें सैफई में 300 बेड के ऑब्स एंड गायनी ब्लॉक की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी, बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज और बलिया में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण शामिल है। बलिया का यह मेडिकल कॉलेज स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम पर होगा। योगी कैबिनेट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के इन तीन प्रस्तावों को सोमवार को स्वीकृति दे दी। योगी कैबिनेट ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बूस्टर डोज देने वाले तीन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इन फैसलों का लाभ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों के लोगों को होगा।बलिया में नये मेडिकल कॉलेज को मिली जमीन योगी सरकार एक जिला-ए...