नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर बदल कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं, उनमें से 3.39 लाख उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिले हैं। ऐसे ये उपभोक्ता भुगतान कैसे करें इसको लेकर परेशान हैं। इन उपभोक्ताओं के यहां भले ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग गए हैं, लेकिन वे पोस्टपेड मोड में ही काम कर रहे हैं। 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में 39.33 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग गए थे और मीटर डेटा मैनेजमेंट (एमडीएम) तक आंकड़ा केवल 36.03 लाख का ही पहुंचा था। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद से उपभोक्ता समय से बिल न मिलने की शिकायत काफी समय से कर रहे हैं। अब यह आंकड़ा 3.39 लाख तक पहुंच गया है। उपभोक्ताओं की तकलीफ ये है कि जब एक साथ बिल मिलेगा तो उसका भुगतान करने में उन्हें दिक्कत आएगी। राज्य विद्युत उपभोक्ता पर...