लखनऊ, जून 13 -- यूपी के लखनऊ में जीआरपी ने हाफ एनकाउंटेर में एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश के पैर में गोली मारकर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर देर रात पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज जारी है। हालत में सुधार के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते हुए जीआरपी थाना चारबाग़ प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात जीआरपी की टीम प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर गश्त पर थी। रात करीब सवा बारह बजे प्लेटफार्म के आउटर पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उसे रोका गया तो उसने फायरिंग की और भागने लगा। जीआरपी की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली ...