विशेष संवाददाता, जुलाई 15 -- यूपी में स्कूलों के विलय (Merger) को लेकर शिक्षकों-अभिभावकों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। विपक्षी दल इस पर माहौल बनाने में जुटे हैं इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सरकार का रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने स्कूलों की विलय व्यवस्था को दूरगामी और व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत बताया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में 50 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, उन्हें स्वतंत्र रूप में संचालित किया जाए, जिससे प्रशासनिक सुविधा, जवाबदेही और शैक्षणिक निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय के फैसले पर वार करते हुए कहा है कि प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसल...