संवाददाता, अगस्त 31 -- उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान का संचालन एक सितम्बर से शुरू होगा। परिवहन, पुलिस और खाद्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से इसका प्रभावी क्रियान्वयन कराया जायेगा। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पम्पों पर अभियान से सम्बंधित फ्लैक्स बैनर और पोस्टर भी लगवाए जाएंगे। देश और प्रदेश में हर साल दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के उद्देश्य से योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। कौशांबी में जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा एक से 30 सितम्बर तक जिले में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसका अक्षरश: पालन कराए जाने के लिए एक सितम्बर से जिले भर में अभ...