विशेष संवाददाता, अप्रैल 29 -- सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं की मार्च की 'लापता' सोलर यूनिटों का हिसाब मई के बिल में हो जाएगा। पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग ने कहा कि मई के बिल में समायोजन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस फैसले से प्रदेश भर के हजारों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। मार्च तक की बची हुई सोलर यूनिटें अप्रैल के बिल में न तो जुड़ी थीं और न ही उपभोक्ताओं के अप्रैल के बिल में इसके एवज में मिलने वाली रकम ही समायोजित की गई की गई थी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने इस मुद्दे को प्रमुखता से 19 अप्रैल के अंक में 'सोलर पैनल उपभोक्तओं की हजारों यूनिट बिजली लापता' शीर्षक से प्रकाशित किया था। 'हिन्दुस्तान' में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद मामले की शिकायत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में की थी। नियामक आयोग ने 'लापता...