वरिष्ठ संवाददाता, जून 23 -- UP Police Encounter: यूपी के गोरखपुर में सोमवार की सुबह-सुबह पुलिस और मंगल सूत्र लूट के एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने लुटेरे को घेरा तो लूट आरोपी ने सरेंडर करने की बजाए पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी को पैर में एक गोली लग गई। गोली लगने के बाद आरोपी वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पति के साथ जा रही महिला का मंगल सूत्र लूटने की इस घटना को गोरखपुर के गगहा इलाके में अंजाम दिया गया था। पकड़े गए बदमाश की पहचान बड़हलगंज के परसिया गांव निवासी राजबहादुर यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुता...