संवाददाता, नवम्बर 3 -- UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। प्रदेश के देवरिया जिले में एक गैंगस्टर अस्पताल ले जाते समय इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने लगा। भागते-भागते उसने पुलिस पर गोलियां चलाई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर को गोली लग गई। उसे देवरिया के महर्षि देवहरा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गैंगस्टर शातिर पशु तस्कर है। देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना के जगदीशपुर गांव का रहने वाला राजेश यादव पशु तस्कर है। उसके खिलाफ देवरिया के लार थाने में पशु तस्करी और गैंगस्टर का केस दर्ज है। गैंगस्टर की विवेचना सलेमपुर कोतवाली पुलिस कर रही है। ...