लखनऊ, अक्टूबर 17 -- नए बिजली कनेक्शन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के दामों पर उठे सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने दावा किया है कि जिन मीटरों की कीमत उत्तर प्रदेश में 6016 रुपये ली जा रही है, महाराष्ट्र में उनके दाम 2610 रुपये हैं। उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि सस्ते मीटरों के ज्यादा दाम उत्तर प्रदेश की जनता से वसूले जा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में थ्री फेज मीटर 11,342 रुपये में दिए जा रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र में इसकी कीमत 4050 रुपये है। अवधेश ने कहा कि नए बिजली उपभोक्ताओं पर मीटर की अधिक कीमत का बोझ डाला जा रहा है। यही नहीं, निजी कंपनियों को छूट दी जा रही है। जिन निजी कंपनियों को टेंडर दिए गए, उन्हें नियमानुसार 10% परफॉर्मेंस गारंटी जमा करनी थी, लेकिन उनकी खरा...