आगरा, दिसम्बर 15 -- यूपी में साइबर अपराधियों पर बड़ा अटैक किया गया है। मथुरा के बाद आगरा कमिश्नरेट पुलिस में ऑपरेशन प्रहार चलाकर साइबर अपराधियों की कमर तोड़ दी। अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े 24 समेत कुल 32 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। दो युवतियों समेत 12 अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। गृहमंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल ने टॉवर डेटा और आईपी एड्रेस से एक हीट मैप बनाकर दिया है। इसकी मदद से घेराबंदी कर साइबर अपराधियों को दबोचना है। पुलिस के रडार पर 50 से अधिक युवा हैं। एडीसीपी सिटी आदित्य सिंह ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। सर्विलांस, एसओजी और साइबर सेल की मदद से तीन गैंग बेनकाब किए गए हैं। ताजगंज, जगदीशपुरा और किरावली थाने में मुकदमे लिखाए गए हैं। सर्वाधिक 24 आरोपित ताजगंज थाने में दर्ज मु...