नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- यूपी के अलीगढ़ में रेबीज से ग्रसित एक बेकाबू सांड ने सोमवार को दो लोगों की जान ले ली। करीब एक घंटे तक सांड गांधीपार्क से लेकर क्वार्सी क्षेत्र के कई इलाकों में दौड़ते हुए आतंक मचाया और एक के एक बाद लोगों पर हमला करता गया। कहीं पूजा करने जा रही महिला का पेट फाड़ दिया तो कहीं कचौड़ी खा रहे युवक को उठाकर पटक दिया। इसमें एक युवक और बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिलाओं समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में सांड की भी मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गांव गहेलरा निवासी 70 वर्षीय भूला पुत्र छोटे सिंह यहां बरौला जाफराबाद में झुग्गियों में रहते थे। वह मांगकर अपना गुजारा करते थे। सोमवार सुबह डोरी नगर में घरों में आटा मांग रहे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन्हें ...