खुर्जा (बुलंदशहर), जनवरी 19 -- यूपी के बुलंदशहर में आवारा सांडों के झुंड ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सांडों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़वाने के नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल्दी ही सभी आवारा पशुओं को पकड़वाया जाएगा। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक बाइक सवार पर दो सांड हमला करते दिख रहे हैं। बाइक सवार भी नीचे गिरा है। जिस पर सांड हमला कर घायल कर रहे हैं। वीडियो जटीया पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड का बताया जा रहा है। इसी दौरान अन्य बाइक सवार मौके पर आ गए। सांडों ने उन पर भी हमला करने का प्र...