कानपुर, अगस्त 28 -- कानपुर में एक गांव में सर्वे के लिए पहुंची गूगल मैप की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका और फिर स्टाफ के साथ जमकर मार-पीट की। यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से गूगल मैप कर्मियों को बचाया और मामले में जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि महोलिया के ग्रामीणों ने गूगल मैप कर्मियों को चोर समझ लिया। गांंव में गूगल मैप का स्टाफ गाड़ी से सर्वे करने पहुंचा था। गांव वालों ने उन्हें रोककर सवाल किए तो संतोषजनक जवाब न पाकर गांव वाले भड़क गए और स्टाफ को पीट दिया। जानकारी के अनुसार मामला साढ़ थाना क्षेत्र के महोलिया गांव का है। बताया जा रहा है कि गूगल मैप कर्मी एक कार से गांव में सर्वे के लिए पहुंचे। गांव में लंबे समय से सभी चोरों से परेशान हैं। गांव वालों को गाड़ी चोरों की लगी। उन्होंने गूगल मैप स्टाफ की गाड़ी रोकी और उनसे पूछत...