कानपुर, जनवरी 9 -- यूपी में सर्दी का कहर जारी है। कुछ जिलों में शुक्रवार को धूप दिखाई दी लेकिन गलन अब भी बरकरार है। अब मौसम विभाग ने 17 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी। हालांकि इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। इस संबंध में मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं। इसमें कानपुर शामिल नहीं है। सीएसए के कृषि मौसम...