नई दिल्ली, जून 30 -- राजधानी लखनऊ में सरकारी कोटे का राशन बेचने वाले कोटेदार के बेटे को पीजीआई पुलिस और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह सरकारी राशन बेचकर अपने पिता को कमीशन भी देता था। पिता-पुत्र लाभार्थियों को एक से दो किलो कम राशन देकर उसकी कालाबजारी करते थे। जिलाधिकारी के आदेश पर पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक विरुरा गांव में सरकारी राशन का लाइसेंस रामचंद्र यादव के पास है। उनका बेटा अनुज दुकान पर बैठता है। वह दुकान के राशन की कालाबजारी करता है। उसका कमीशन पिता को भी देता है। यह जानकारी बीते दिनों क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश कुमार को मिली। इसके बाद उन्होंने टीम बना। टीम में श्रद्धा श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक हर्ष मिश्रा औ...