संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के रायबरेली में पांच सफाई कर्मचारियों ने डीपीआरओ के फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन भुगतान कराने का प्रयास किया। बैंक के अधिकारियों ने हस्ताक्षर में अंतर देख डीपीआरओ से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ। डीपीआरओ ने पांचों सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर जालसाजी करने के लिए विधिक कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है। इसके साथ ही पांचों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। वहीं इस खुलासे से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। पंचायत राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारियों ने सरकारी खाते से वेतन निकालने के लिए डीपीआरओ के फर्जी हस्ताक्षर कर डाले। पांच सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के लिए डीपीआरओ को कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं लिखा। सीधे बैंक में वेतन प्रमाण पत्र पर डीपीआरओ के हस्ताक्षर कर भुगतान के लिए लगा दिया। बैंक अ...