देहरादून, अप्रैल 26 -- UP News Hindi: यूपी से दिल्ली, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। यूपी के देवबंद, मुज्जफरनगर, सहारपुर, बिजनौर, नजीबाबाद आदि रूटों में ट्रेनों में सीट वेटिंग पर रेल यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने यूपी के देवबंद-रुड़की रेल लाइन पर हाईस्पीड ट्रेन परिचालन की मंजूरी दे दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया पर बताया कि देवबंद-रुड़की नई लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है। इसका स्पीड ट्रायल 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया था। इससे द...