लखनऊ, सितम्बर 24 -- यूपी के राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सपा विधायक काद्र चौधरी के साले ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक युवक पिछले काफी समय से अवसाद में चल रहा था। हालांकि मौके पर सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ये मामला गोमतीनगर सृजन विहार कॉलोनी का है। जहां 27 वर्षीय कार्तिकेय राज वर्मा ने फांसी लगा ली। वह अंबेडकरनगर में होटल भी चलाते थे। कार्तिकेय के जीजा कावेंद्र चौधरी बस्ती से सपा विधायक हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक कार्तिकेय के पिता शोभा राम वर्मा बलिया में जिला पंचायत विभाग में इंजीनियर हैं। मंगलवार देर रात कार्तिकेय ने फांसी लगा ली। बुधवार सुबह कमरे में फंदे पर कार्तिकेय को लटक...