सहारनपुर, जुलाई 30 -- यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी आंदोलन के दौरान सहारनपुर में लगी एक 'पीडीए पाठशाला' ने सियासी हलचल मचा दी है। सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को खास अंदाज में पढ़ाते दिख रहे हैं। वह बच्चों को 'ए फॉर एप्पल' के साथ 'ए फॉर अखिलेश यादव', 'बी फॉर बॉल के साथ 'बी फॉर बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर', 'सी फॉर कैट' के साथ 'सी फॉर चौधरी चरण सिंह' व 'डी फॉर डॉग के साथ 'डी फॉर डिंपल यादव' भी पढ़ाते दिख रहे हैं। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फरहाद आलम गाड़ा ने नया गांव स्थित अपने घर में लगाई पाठशाला में बाकायदा पीडीए पाठशाला के फ्लैक्स भी लगवाए और गांव के बच्चे भी जुटाए। इससे उन्होंने स्कूल मर्जर के फैसले पर नि...