मेरठ, अगस्त 6 -- यूपी के मेरठ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सरधना क्षेत्र में कावड़ पटरी मार्ग पर कपसाड़ गांव के पास मुजफ्फरनगर के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक चालक के साथ कार से कहीं जा रहा था। चालक के हाथ में भी चाकू से वार किए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक ने पूछताछ में एक युवक पर लिफ्ट लेकर लूट करने व विरोध पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने की बात कही। पुलिस ने चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली गंगनहर पटरी पर कपसाड़ गांव के पास एक कार में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की गर्दन, छाती व चेहरे पर चाकू के निशान थे। मौके पर कार चालक सावन उर्फ सागर पुत्र इतर सिंह निवासी गांव सिंबली थाना शाहपुर भी घायल अवस्था में मिला। उसे भी चा...