नई दिल्ली, जुलाई 20 -- यूपी के बागपत में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी आशा वर्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लक्ष्मीनगर कॉलोनी में एक मकान में बोरी में नग्न हालत में शव बंद मिला। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आशा वर्कर के पति की तहरीर पर मौसरे भाई पर केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक गांव की रहने वाली आशा वर्कर शनिवार को बड़ौत आई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने जब खोजबीन शुरू की तो, आशा कार्यकर्ता का शव शनिवार की देर रात बड़ौत में पूर्वी यमुना नहर के किनारे स्थित एक कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में बोरे में शव मिलने की जानकारी हुई। शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है। शरीर पर ...