नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित जाहिदपुर कला में बने कार्यालय में खुर्जा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। दुकान के पीछे बने मकान में बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में विनोद चौधरी का शव मिला। वारदात के इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्यारोपित कार्यालय में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी ले गए। सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार की सुबह गांव रामगढ़ी निवासी खुर्जा और जेवर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी(50 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह का शव उनके भाई बंटी ने जंक्शन रोड स्थित गांव जाहिदपुर कला में बने कार्यालय म...