मेरठ, अक्टूबर 21 -- मेरठ में भाजपा नेता ने बीच सड़क सत्ता की धौंस दिखाई है। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा ने मामूली विवाद के बाद पुलिस के सामने ही एक व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वा कर माफी मंगवाई। इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की धौंस भी दी। पूरी घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित मंत्री के कार्यालय के बाहर हुई। कई पुलिसकर्मियों के सामने आरोपी पीड़ितों को धमकाता रहा, गाली-गलौज करता रहा। वीडियो वायरल होने पर किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विकुल को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने घटना से किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। कहा-कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करे। विकुल चपराणा भाजपा किसान मोर्चा में ...