रुद्रपुर, जून 16 -- नानकमत्ता। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के चचेरे भाई जशोद सिंह राणा निवासी सरोंजा, नानकमत्ता की सड़क हादसे में मौत हो गयी। जशोद राणा सोमवार की तड़के अपनी पत्नी के साथ कार से जा हे थे। बरेली मार्ग में थाना बिथरी में सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में जशोद राणा की मौत हो गयी। जशोद राणा यूपी में राजस्व विभाग में कानूनगो के पद में कार्यरत थे। उनकी पत्नी का इलाज जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है। सूचना मिलते ही डॉ प्रेम सिंह राणा और उनके सम्बन्धी बरेली पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...