चौमुंहा (मथुरा), दिसम्बर 22 -- यूपी के मथुरा में हादसा हो गया। हादसे में फिल्म मैंने प्यार किया से प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री हादसे में बाल-बाल बच गईं। मथुरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहीं अभिनेत्री की कार नेशनल हाईवे पर जीएलए यूनिवर्सिटी के समीप अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में अभिनेत्री पूरी तरह सुरक्षित रहीं। जानकारी के अनुसार, भाग्यश्री रविवार को मथुरा में आयोजित संस्कार स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने दिल्ली से वृंदावन आ रही थीं। इसी दौरान उनकी इनोवा क्रिस्टा कार (संख्या यूपी 85 सीबी 6021) के सामने अचानक नीलगाय आ गई। चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार नीलगाय से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही कार्यक्रम आयोजकों में अफरा-त...