बहराइच, जुलाई 2 -- यूपी के बहराइच जिले में विशेश्वरगंज थाने के ग्राम पंचायत बड़ा निजाम के मजरे सुजानडीह में सड़क चौड़ीकरण के लिए मिट्टी खोदने से हुए गड्ढे में दो सगे भाइयों सहित तीन मासूमों की डूबकर मौत हो गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद बच्चों के घर में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बाहर स्थित खेत में सलमान अली और मंगरे दर्जी अपने परिजनों के साथ अधान की पौध की रोपांई कर रहे थे। सलमान अली के दो बेटे दस्तगीर (11) मकसूद आलम (7) मंगरे दर्जी का बेटा जैनुल आब्दीन (8) उधर चले गए जहां खेत की जमीन से मिट्टी खोदकर सड़क को ऊंचा किया जा रहा था। इसी खुदाई से वहां बड़ा गड्ढा बन गया था। सोमवार रात जोरदार बारिश से वहां पानी भर गया था। तीनों मासूम खेलते खेलते कब उस गहरे पानी में चले गए, किसी को ...