नई दिल्ली, जून 25 -- यूपी के बुलंदशहर में सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध पर मारपीट करने के आरोपी तालिब की कोतवाली पुलिस से मंगलवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। सिकंदराबाद के मोहल्ला भाटियावाडा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ मंगलवार को बाइक सवारों ने छेड़छाड़ की थी। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की थी। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गये थे। फरार होते समय एक युवक ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार रात कोतवाली पुलिस टीम संतपुरा नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बराल ...