वार्ता, सितम्बर 29 -- यूपी के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक मकान पलभर में जलकर खाक हो गया। इस दौरान घर में सो रहे पति-पत्नी भी जिंदा जल गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ये घटना ललौली क्षेत्र का है। सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक मकान खाक हो गया और घर में सो रहे गृहस्वामी और उसकी पत्नी की जल कर मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वेनू गांव के रहने वाले 45 साल के रामबाबू पासवान और 42 वर्षीय उनकी पत्नी तारा देवी घर के भीतर रोज की तरह सो रहे थे। जबकि उनके तीन बच्चे घर के बाहर सो रहे थे। आज सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई जिसने पूर...