गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी), सितम्बर 22 -- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) कॉरिडोर के चल रही खुदाई के दौरान अचानक से एक लंबी सुरंग निकली। इसकी खबर लगते ही अफसर मौके पर दौड़ पड़े। यह सुरंग शिव मंदिर के उत्तर द्वार स्थित बड़े घंटे वाले गेट के पास एक सुरंग निकली। सुरंग कितनी लंबी है, इसका अब तक पता नहीं चला है। हालांकि माना जा रहा है कि यह मंदिर के गर्भगृह को जोड़ने वाला पुरातन रास्ता है। गोला में छोटी काशी कॉरीडोर के निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण के दौरान दूसरे चरण में शिव मंदिर के आसपास की खुदाई चल रही है। रविवार रात मंदिर के उत्तरी छोर पर खोदाई के दौरान एक सुरंग निकली है। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्राचीन समय में यह नाला पवित्र तीर्थ कुंड से जल बाहर निकालने के लिए बनाया गया था। बताया जाता है कि उस समय एक अ...