अमरोहा, जून 25 -- यूपी में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अचानक एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पेशे से शिक्षक केवल योग कर रहे थे। उसी समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला अमरोहा का है। घर में योगाभ्यास कर रहे एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए शिक्षक को अस्पताल भी लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अमरोहा शहर के जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में तैनात वरिष्ठ शिक्षक 55 वर्षीय मनोज गौड़ मंगलवार सुबह अपने घर पर ही योगाभ्यास कर रहे थे। करीब दो घंटे बाद भी जब वह वापस कमरे में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आवाज लगाई। उनकी ओर से जवाब नहीं मिला। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर परेशान परिजन मौके पर पहुंचे तो मनोज बेसुध हालत में पड़े मिले। यह भी पढ़ें- जिंदा पति का पत्नी ने बनव...