बदायूं, अक्टूबर 27 -- यूपी के बदायूं से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। शादी के नाम पर ठगे गए युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर "फैसले का दबाव" बनाया। पुलिस को जब उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ तो मंदिर ले जाकर उससे कसम खिलवाई गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल मामलाा संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंप दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के गढ़िया हरदोपट्टी गांव का है। यहां के रहने वाले अजय पुत्र शिवराज सिंह ने बताया कि बबई भटपुरा गांव के ही दो लोगों ने उसकी शादी तय कराने का झांसा दिया था। उन्होंने कहा कि लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नह...