खुर्जा (बुलंदशहर), मई 11 -- यूपी के बुलंदशहर जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को जॉब दिलाने के बहाने लेकर गए युवकों के चंगुल से किसी तरह छूट पाने वाली किशोरी ने उसके साथ हुई हैवानियत की जो कहानी बताई उसे सुन हर कोई सिहर उठा। पीड़िता ने बताया कि दोनों सहेली आरोपियों से छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं माने और सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी सहेली को मेरठ के टिमकिया क्षेत्र में हाईवे पर फेंक दिया गया जिसकी वाहनों के कुचलने से मौत हो गई। किशोरी ने खुर्जा क्षेत्र में कार से कूदकर जान बचाई और किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी दी। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित किशोरी ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह मामा के साथ नोएडा में रहती ...