देवरिया, नवम्बर 30 -- यूपी में शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को दबंगों द्वारा बेल्ट से मारने-पीटने और चप्पल पर थूक कर चटाने की घटना से हड़कंप मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक का 20 नवंबर को गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया। दूसरे दिन 21 नवम्बर को युवक अपने दोस्तों के साथ सम्बंधित युवक को बागीचे में घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। युवक ने गालियां देते हुए उसे पहले बेल्ट से से जमकर मारापीटा। इसके बाद उसने घायल युवक को चप्पल पर थूक कर चटाया। इस घटना का किसी ने वीडियो बन...