वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी में गुरुवार को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच शिखर वार्ता हुई और कई समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ ही संयुक्त घोषणा पत्र जारी हुआ। दूसरी तरफ मॉरिशस के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में निवेश और व्यापार के अवसरों की तलाश में इन्वेस्ट यूपी और अन्य उद्योग संघों के साथ बैठक कर संवाद किया। इस बैठक में नवीकरणीय ऊर्जा, अवस्थापना, बंदरगाह, सड़क, स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, वित्तीय सेवाएं, बुनियादी ढांचा, पर्यटन और एआई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और मॉरीशस के बीच आर्थिक संबंधों को और गहरा करना और दीर्घकालिक निवेश साझेदारियों को बढ़ावा देना था। चर्चा में आईआईए, सीआईआई, पीएचडीसीसीआई, इंडियन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम और ल...