लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में विश्व शौचालय दिवस पर बुधवार को 150 शौचालयों का लोकार्पण होगा। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के मिशन निदेशक अनुज झा ने कहा कि हमने स्वच्छता को सुविधा नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बना दिया है। महिलाएं सुरक्षित और आधुनिक पिंक शौचालयों का आत्मविश्वास से उपयोग कर रही हैं। विश्व शौचालय दिवस हमारे लिए एक अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों के चौक-चौराहों से लेकर व्यस्त बाजारों तक अब 12,000 से अधिक आधुनिक शौचालय बनाए जा चुके हैं। मोहल्लों में 4,500 से अधिक सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर 3,500 सार्वजनिक शौचालय, महिलाओं के लिए 950 विशेष पिंक शौचालय और 530 आकांक्षी शौचालय बनाए गए हैं। प्रदेश में शहरी क्षेत्र में घरों में अब तक 9 लाख से अधिक परिवारों के ...