लखनऊ, दिसम्बर 22 -- कैबिनेट का फैसला- -मेडिकल कॉलेजों को चिकित्सा शिक्षक और सरकारी अस्पतालों को डॉक्टर जल्द मिल सकेंगे -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बोर्ड गठन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट से मिली मंजूरी लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति में विलंब नहीं होगा। यह भर्तियां अब जल्द हो सकेंगी। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को इसके लिए अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को नहीं भेजना होगा। इसके लिए जल्द अलग बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उत्तर प्रदेश विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा शिक्षा भर्ती बोर्ड के गठन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में अभी तक भर्ती के लिए अधियाचन राज्य लोक सेवा ...