लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विदेशी निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आकर्षित करने के लिए छह देशों ताइवान, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, जापान और यूएई में रोडशो आयोजित किया जाएगा। यह रोड शो नवंबर में आयोजित करने की तैयारी है। इंवेस्ट यूपी ने गुरुवार को विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए रूस डेस्क ने मॉस्को सरकार के निवेश एवं औद्योगिक नीति विभाग के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में वहां के मंत्री व चेयरमैन अनातोली मिखाइलोविच गार्बुजोवव और टेक्नोपोलिस मॉस्को के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। इसमें गेंनादी डेग्तेव (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेक्नोपोलिस मॉस्को), अनातोली एवेरिन, इरीना पिंगोरीना, तातियाना और अमर दीप सिंह (भारतीय प्रतिनिधि) शामिल रहे। यह बैठक पिछले महीने आयोजित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में रूस के सफल पार्टनर द...