मेरठ, जुलाई 10 -- यूपी के मेरठ जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सरूरपुर के गांव डाहर में गुरुवार को बंद पड़े मकान के भीतर अचानक जमीन धंस गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घर में दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। मकान के अंदर जमीन धंसने के बाद प्राचीन कुआं नजर आने लगा। इस कुएं की दीवारें पुरानी ईंटो से बनी हुई हैं। इसकी खबर फैलते ही इस कुएं को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया। पुलिस-प्रशासन को सूचना नहीं दी गई। गांव डाहर के प्रधान के पुत्र संदीप ने बताया कि उनके मकान के पास एक मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। मकान मालिक काफी समय से बाहर रहते हैं। इस बंद मकान में गांव के ही एक व्यक्ति ने अपना सामान रखा हुआ है। बताया गया है गुरुवार को इस मकान के भीतर से आवाज आई तो वह ग्रामीण ताला खेलकर अंदर गया। मकान के अंदर का नजारा देख उसके ...